नीट परीक्षा देने के सोनभद्र के विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र-अंकुर भाटिया
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-2023’ हेतु सोनभद्र जनपद में तीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें स्थानीय रॉबर्ट्सगंज के डीएवी पब्लिक स्कूल, चुर्क रोड एवं सेंट जोसेफ़ स्कूल, रॉबर्ट्सगंज नगर व सनबीम स्कूल, बिच्छी शामिल हैं। सोनभद्र के सिटी कोआर्डिनेटर एवं डीएवी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज के प्राचार्य डॉ. अंकुर भाटिया जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 7 मई 2023 को नीत-2023 की परीक्षा निर्धारित है। इसके मद्देनजर तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल, चुर्क रोड में 456, सेंट जोसेफ़ स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में 151 व सनबीम स्कूल, बिच्छी में 504 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुँच जाएँ। प्रवेश पत्र पर उल्लिखित समस्त दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन करें एवं परीक्षा केंद्र पर जाँच के दौरान पूर्ण सहयोग करें।
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित वस्तुएँ आवश्यक हैं जो उनके प्रवेश पत्र पर अंकित है-
1-नीट 2023 प्रवेश पत्र, जिसमें निर्दिष्ट स्थान पर अभ्यर्थी का फोटो लगा हो।
2-पासपोर्ट साइज फोटो
3-पर्सनल हैंड सेनिटाइजर(50 मि.ली.)
4-वैध पहचान पत्र(आईडी)- आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड(फोटो कॉपी के साथ)
इसके अतिरिक्त सभी अभ्यर्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य है जो परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराए जाएँगे।
परीक्षा केंद्र पर सभी नियमों एवं दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है ताकि परीक्षा केंद्र या परीक्षा हॉल में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि एनटीए द्वारा कुछ ऐसी वस्तुओं की सूची जारी की गई है जिन्हें परीक्षा केंद्र पर ले जाने में रोक है। अभ्यर्थियों को असुविधा से बचने के लिए वर्जित वस्तुओं को न लाना हितकर होगा जिनकी सूची नीचे दी जा रही है-
अंगूठी, ब्रेसलेट, कान व नाक के आभूषण, किसी प्रकार का लिखित या छपे हुए पेज, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, पेन ड्राइव,मोबाइल फोन, ब्लुटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थबैंड, पेजर, डिजिटल घड़ी, खाने-पीने की कोई भी खुली या पैक वस्तु, वॉलेट, गगल्स, हैंडबैग, टोपी, हेयरपिन, कल्चर, बेल्ट आदि।
इन सभी नियमों का पालन प्रत्येक अभ्यर्थी को करना जरूरी है। अभ्यर्थियों को निकाय द्वारा तय नीट 2023 के ड्रेस कोड के अनुसार ही कपड़े पहनना आवश्यक है जो थोड़े ढीले हों। आवेदन करते समय लगाए गए फोटो एवं प्रवेश पत्र पर चिपकाए गए फोटो में अंतर नहीं होना चाहिए।
जिन अभ्यर्थियों को संस्कृति/प्रथा के अनुसार कपड़े पहनना आवश्यक हो उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से कम से कम एक घण्टे पहले पहुँचकर तलाशी प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें। अभ्यर्थियों को परीक्षा में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए व परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए ऐसे नियम बनाए गए हैं।
गेट बंद होने के बाद किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अपराह्न 1:30 के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर ही पीने हेतु पानी बोतल व लिखने के लिए नीले/काले बॉल पॉइंट पेन उपलब्ध कराए जाएँगे।
परीक्षा आरम्भ होने के बाद अभ्यर्थियों को कमरे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के लिए आवंटित समय समाप्त होने परीक्षार्थी बाहर जा सकेंगे। परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका को कक्ष निरीक्षक के पास जमा कराएँगे व उत्तर पुस्तिका पर अपना हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय स्कैनिंग की जाएगी व कमरे के भीतर तलाशी एवं दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. अंकुर भाटिया जी ने परीक्षा में सफलता हेतु सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।