“काशी के रंग व्यासी के संग” 500 दृश्य कलाकारों के साथ प्रथम राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न .
IAW ( इन आर्ट वर्ल्ड) द्वारा व्यासी, वाराणसी, विकास ड्राइंग एंपोरियम वाराणसी, सुनीता आर्ट गैलरी के सहयोग से दिनांक 10 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न हुआ l इस भव्य कार्यशाला में देश भर के विभिन्न प्रांतो से 500 से ज्यादा दृश्य कलाकार शामिल रहे l कलाकारों ने वाटर कलर, एक्रेलिक, सॉफ्ट पेस्टल, रंगोली कलर इत्यादि माध्यमों से किसी ने लैंडस्केप, व्यक्ति चित्र, नेचर पेंटिंग बनाया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम श्री डॉ. राजेश्वर आचार्य जी का आशीर्वाद सभी दृश्य कलाकारों को प्राप्त हुआ, उन्होंने सभ्यता एवं संस्कृति को कला के विभिन्न आयामों को जोड़ते हुए अपनी बात रखी l
IAW ( इन आर्ट वर्ल्ड) के संस्थापक सदस्य प्रवीण करमाकर जो खुद रांची झारखंड से चलकर कर कार्यशाला में शामिल हुए एवं वाटर कलर द्वारा लैंडस्केप बनाकर सबका मन मोहा, उन्होंने आयोजक संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं आगामी कार्यक्रम के बारे में घोषणा की कि आने वाले कुछ महीनों बाद वाराणसी में बहुत बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कलात्मक आयोजन होने वाला है l
कार्यक्रम के संयोजक अनिल शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह काशी की धरती पर संयुक्त कलात्मक विकास साबित होगा l दिनांक 11 सितंबर 2022 को इस कार्यशाला में तैयार चित्रों में चैन करते भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन आ जाना है l
कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर शारदा सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक IAW (in Art World) के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सभी कलाकारों को देश-विदेश अलग पहचान दिलाने में एवं इदरीश कला के अलग-अलग विधाओं से परस्पर जोड़कर अपनी एक नई पहचान बना रही है l
उप संयोजक कौशलेश कुमार बताया कि कार्यशाला में अलग-अलग विधाओं में 11 डेमोंसट्रेशन संपन्न हुआ जिसमें डॉ. कनुप्रिया – मिनिएचर पेंटिंग, अनिल शर्मा एवं कौशलेश कुमार अमूर्त कला, डॉ. सुनील विश्वकर्मा- व्यक्ति चित्र, प्रवीण करमाकर एवं विकास कुशवाहा-जल रंग, राजेश कुमार-मूर्ति व्यक्ति चित्र, डॉ. शारदा सिंह- फ्लोरल पेंटिंग , वेद प्रकाश-प्रींटमेकिंग, मानसी शर्मा – लोक कला एवं आकांक्षा विश्वकर्मा-रंगोली शामिल रहे l
व्यासी वेदिक रेमेडीज, वाराणसी के मैनेजर श्री साईं राम एवं प्रधान अर्चक डॉ. कृष्ण मुरारी त्रिपाठी ने कार्यक्रम से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लिया l यह संस्था स्प्रिचुअल कार्यक्रम को लाइव प्रसारण पूरे दुनिया में करता है एवं अपनी बनारस की संस्कृति एवं सभ्यता को संजोए रखने में एक सहायक भूमिका निभाता है l
इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय उपासनी, श्रीमती प्रासोना, मानती शर्मा, दीक्षा कैन, शिवा विश्वकर्मा, सुरेश कुमार सौरभ, सुधीर सिंह, भारतीय कुशवाहा, शिवांशी शर्मा, पूरन पांडे, राहुल सिंह (बाबा), पद्मिनी जी, वनीता मिधा, रजत कुमार पांडे, इत्यादि लोग उपस्थित रहे.