20 प्रतिशत लक्षित आबादी में खोजे जाएंगे टीबी मरीज
जौनपुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ को लेकर पूरे एक माह तक कई कार्यक्रम आययोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत टीबी रोग के प्रति जनजागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार और संवेदीकरण किया जाएगा। जनपद के सभी धर्मगुरुओं के माध्यम से समुदाय में टीबी के प्रति जनजागरूकता लाने के प्रयास किए जाएंगे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राकेश कुमार ने बताया कि नौ से 22 मार्च के बीच कुल 10 कार्य दिवसों में जनपद की कुल जनसंख्या के सापेक्ष 20 प्रतिशत आबादी में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान में टीबी संभावित आबादी के बीच घर-घर टीमों को भेजकर नए टीबी के लक्षण वाले मरीजों को खोजा जाएगा। दो सप्ताह या अधिक समय तक खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना, बलगम में कभी-कभी खून आना, सीने में दर्द होना, शाम को हल्का बुखार आना, वजन कम होना और भूख न लगना टीबी के सामान्य लक्षण हैं । ऐसे लक्षणों वाले लोगों को टीबी की जांच अवश्य करानी चाहिए। जांच में टीबी की पुष्टि होने पर दवा का पूरा कोर्स करने से टीबी से जल्दी से जल्दी मुक्ति मिल सकती है। ऐसे ही मरीजों की अभियान के दौरान खोज की जाएगी। एसीएफ अभियान की सफलता के लिए जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के सभी अधीक्षकों एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों, अन्य विभागों जिसमें बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस), जिला पंचायत राज, बेसिक शिक्षा के अधिकारियों को 26 फरवरी को टीबी रोग के प्रति संवेदीकरण किया जा चुका है। जनपद में टीबी मरीजों को खोजने के लिए 10.5 लाख की आबादी का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें कुल 420 टीमें लगाईं गईं हैं। इन टीमों में शामिल आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पांच मार्च तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरा कर लिया जाएगा। अभियान के दौरान टीमों की मानीटरिंग एवं सुपरविजन के लिए 84 पर्यवेक्षक, 21 मेडिकल आफिसर ट्यूबरकुलोसिस सहित जनपद के समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को तैनात किया जाएगा। एसीएफ टीमों की माइक्रोप्लानिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। क्षय उन्मूलन अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) सलिल यादव ने बताया कि अभियान की व्यापक सफलता के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला क्षय नियंत्रण केंद्र के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में जिला टीबी टास्क फोर्स एवं जिला टीबी फोरम की बैठक कर ली गई है। जनपद में पिछला एसीएफ अभियान नवम्बर 2020 में जनपद की कुल 10 प्रतिशत टीबी संभावित आबादी के बीच चलाया गया था, जिसमें 107 नए टीबी मरीजों को खोजने में सफलता मिली थी।
*भण्डारे के साथ श्रृगांरोत्सव का समापन*
जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के निकट फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे स्थित श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 39वां वार्षिक दो दिवसीय स्थापना दिवस एवं भव्य श्रंगारोत्सव धूम-धाम से विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मां काली का भव्य श्रंगार एवं मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया। जिसमें मां का रुप अलौकिक दिखाई दे रहा था। मां काली के दर्शन हेतु सुबह से लेकर देर रात तक दर्शनार्थियों को ताता लगा रहा। सांय मन्दिर पर हवन पूजन एवं पूर्णाहूति में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रबन्धक- पुजारी भगवती सिंह वागीश ने प्रवचन के दौरान भक्तों को बताया कि काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति है। मां भक्तों के दुर्भाग्य का विनाश कर सौभाग्य का उदय कर देती है। पूर्ण श्रद्धा अटल पूजन-अर्चन व नाम स्मरण भक्तों के जीवन प्रशान्त व वैभव शक्ति बढ़ा देता है अतः काली परम करुणामयी एवं महाकल्याणी है। कलयुग में मां काली श्रृंगार पर दर्शन -पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस मंदिर की स्थापना सन् 1984 महाशिवरात्रि के दिन किया गया था। दक्षिणा काली मन्दिर पर आये हुये सैकड़ो लोगों ने भण्डारे में महाप्रसाद ग्रहण किया। सांयकाल भजन संध्या का शुभारम्भ मंदिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश व सपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। भक्ति जागरण में पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी गीत गायक दीपक पाठक देव ने मां काली की मुरतिया बढ़ा निक लागेला एव बम बम बोल रहा है काशी गीत गाकर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। गायक जितेंद्र झा ने एक से एक देवी गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जस्ट डान्स के डॉयरेक्टर कृष्ण मुरारी मिश्रा ने मां की एक से एक झांकी प्रस्तुत कर लोगों की वाह वाहि लुटी और हर्ष साउंड व ढोलक सुनील चार्ली व हारमोनियम पर राहुल पाठक का विशेष सहयोग रहा।
*शाहगंज, बक्शा, डोभी व महाराजगंज ब्लॉक सेमीफाइनल में*
जौनपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर 30 जनवरी से शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट जो निरन्तर चलता रहा, इसका आज क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। मैच में परिषदीय विधालय के शिक्षक खेल रहे हैं। मोहम्मद हसन कॉलेज के मैदान पर शाहगंज ब्लॉक का सिरकोनी ब्लॉक के साथ क्वाटर फाइनल मैच खेला गया जिसमें शाहगंज ब्लॉक जीत गया। सिरकोनी ब्लॉक ने टास जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। शाहगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे 135 रन बनाए। जिसमे संदीप सिंह के द्वारा महत्वपूर्ण 55 रनों का योगदान दिया गया और कप्तान दिनेश प्रजापति के द्वारा 25 रन बनाए। इसके जवाब मे सिरकोनी की टीम निर्धारित 12 ओवरों मे मात्र 97 रन बना सकी। इस प्रकार शाहगंज ने 38 रनों से मैच जीत लिया। संदीप सिंह के द्वारा महत्वपूर्ण चार शानदार कैच पकड़े गए, बॉलिंग मे 2 विकेट लिए और 55 रन बनाए जाने के कारण मैन ऑफ द मैच दिया गया,
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव ने कहा कि एक स्वतंत्र देश का नागरिक होने के नाते मतदान सभी का अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। मतदान ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर हम एक योग्य व्यक्ति को चुन सकता है, और अपने प्रदेश देश के विकास में भागीदार हो सकता हैं। इसी दृश्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभायें और 7 मार्च को मताधिकार का प्रयोग करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी शशांक सिंह ने कहा कि किसी भी हालत में वोट डालने से गुरेज न करें। सभी मतदाताओं को अपने वोट का इस्तेमाल बिना किसी भी लालच और भय से करना चाहिए। मतदान के अधिकार का इस्तेमाल हर हाल में होना ही चाहिए, ताकि बड़ी संख्या में मतदान हो सके। उधर दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में डोभी ब्लाक ने जलालपुर को हराया, तीसरे क्वाटर फाइनल में बक्शा ने खुटहन को हराया, चौथे क्वाटर फाइनल में महाराजगंज ने सिकरारा ब्लॉक को हराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने बताया कि 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल डोभी का महाराजगंज से, दूसरा सेमीफाइनल शाहगंज का बक्शा से तथा फाइनल मैच 5 मार्च को इंदिरा गांधी स्टेडियम सिददीकपुर में खेला जायेगा।