Friday, August 29, 2025

क्रिकेट कोच को गोली मारने वाले पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

क्रिकेट कोच को गोली मारने वाले पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

 

 

 

घटना में प्रयुक्त बाइक व असलहे बरामदगी की सूचना

 

*आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस घटना के खुलासे की तैयारी में*

 

वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र के औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में क्रिकेट कोच रामलाल यादव उर्फ दादा (62) को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। घटना में प्रयुक्त बाइक और आधा दर्जन असलहे बरामद होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार, वारदात की साजिश रचने से लेकर उसे अंजाम देने में छह बदमाश शामिल थे। घटना का कारण निजी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस घटना का खुलासा किसी भी वक्त कर सकती है।

 

 

कबीरचौरा निवासी रामलाल यादव बीते एक मई की सुबह रोज की तरह ही डीएवी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में खिलाड़ियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने रामलाल की पीठ में गोली मार दी जो उनके पेट को चीरते हुए पार कर गई। उनका मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। स्थिति में सुधार है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने वारदात में शामिल एक ऑटो चालक सहित छह बदमाशों को चिह्नित किया।

 

 

आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में पता चला कि रामलाल के निजी जीवन से जुड़े पुराने विवाद को लेकर हत्या के इरादे से उन्हें गोली मारी गई थी। रामलाल को गोली मारने के मामले में पकड़े गये बदमाशों में एक अधिवक्ता भी बताया जा रहा है। इस अधिवक्ता पर असलहा तस्करी व तस्करी करनेवालों को संरक्षण देने भी आरोप है। पुलिस का कहना है कि अधिवक्ता पूरे घटनाक्रम की एक अहम कड़ी है।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir