Friday, August 29, 2025

आर्केस्ट्रा देखने के दौरान मारपीट में एक की मौत, दर्जनों घायल         

आर्केस्ट्रा देखने के दौरान मारपीट में एक की मौत, दर्जनों घायल

सोनभद्र (विनोद मिश्रा)

पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में बिती रात बारात में आर्केस्ट्रा देखने के विवाद में मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के कैमूर भभुआ जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव की बारात 1/2 म ई की रात्रि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पचोखर आयी हुई थी।जब आर्केस्ट्रा शुरू हुआ तो देखने में बारात घरात के लोगों में विवाद शुरू हो गया। देखते देखते लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में एक ब्यक्ती का हांथ टूट गया। दर्जनों लोग घायल हो गए। क ई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए हैं।रात्रि में ही पन्नूगंज पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया। आज सुबह सरोज साह पुत्र श्रीनाथ साह 25 वर्ष की लाश कुएं में मिली। उसके सीर के पीछले हिस्से में गम्भीर चोट के निशान हैं। पुलिस ने लाश को कुएं से निकाल कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक सीकरी गांव का रहने वाला है जो बारात में आया हुआ था।

मौके पर बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमाखान भी दोपहर बाद पहुंचकर जानकारी लिए तथा इंस्पेक्टर पन्नूगंज से बातचीत किए।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir