कुश्ती में पारदर्शिता और भरोसे के लिए गुरु दलश्रृंगार अखाड़ा के संस्थापक सुबेदार सिंह यादव प्रशासनिक जांच के दायरे में
सेवापुरी।प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक में स्थित ग्राम सभा अदमापुर-महनाग के निवासी सूबेदार सिंह यादव, जो कि अपना खेत गिरवी रखकर पहलवानों के लिए सुविधायुक्त भव्य अखाड़ा बनवाये हैं। जहां पर काफी सुविधा हो जाने से क्षेत्र के लड़के एवं लड़कियां कुश्ती का दांव-पेंच सिखने के लिए आते हैं। जब से देश के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान खिलाड़ी न्याय पाने के लिए जंतर-मंतर दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे दुःखी होकर अखाड़ा के संस्थापक सुबेदार सिंह यादव अपनी जांच कराने के लिए न्यायालय में याचिका दाखिल किये हैं. सुबेदार सिंह यादव का कहना है कि “माहौल को देखते हुए मैं अपनी जांच कराना चाहता हूँ। ताकी मेरे प्रति सच सबके सामने रहे, और खेल, खिलाड़ी और खेल भावना के प्रति पारदर्शिता सबके सामने बनी रहे। जिससे समाज में किसी प्रकार का कोई संदेह न बना रहे। जाँच के दायरे में अपराधी, यौन शोषण, धोखाधडी़, जातिवाद और चरित्रहीन जैसे ज्वलंत मुद्दे हो।”
सूबेदार यादव द्वारा समाज में सेवा वर्ष 2013 में अपना खेत गिरवी रखकर अखाड़ा के पक्के निर्माण में अहम् भूमिका निभाए। वर्ष 2019 में कोरोना जैसे भयंकर हेल्थ इमरजेंसी के समय चिकित्सक टीम के साथ वाराणसी में तीन महीने सेवारत। 2020 में बीएचयू ट्रॉमा सेन्टर में तिमारदारों के लिए टीन शेड के लिए अनुदान करना। 2022 शहीद वीर अब्दुल हमीद के प्रतिमा के ऊपर पक्का छत का निर्माण कराना गाजीपुर में। असहाय परिवारो में राहत सामग्री वितरण। ठंढ से पशुओं को बचाओ अभियान चलाना। बाढ़ से बचाओ अभियान में भी श्रमदान करना। सुबेदार सिंह यादव का शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल सेवा भारती यूपी बोर्ड पास। इंटरमीडिएट कालिका धाम यूपी बोर्ड पास। पालीटेक्निक डिप्लोमा हंडिया प्रयागराज और एनसीसी सी सर्टिफिकेट पास हैं।