Friday, August 29, 2025

राजातालाब में सब्जी बेचने वाले के लाल ने किया आईएएस उत्तीर्ण बधाई देने पहुंचे रोहनिया विधायक सुनील पटेल के साथ  नरेंद्र पटेल, सोनू सिंह, चंद्रमा पटेल, राजकुमार वर्मा और श्यामबली पटेल

राजातालाब में सब्जी बेचने वाले के लाल ने किया आईएएस उत्तीर्ण बधाई देने पहुंचे रोहनिया विधायक सुनील पटेल के साथ  नरेंद्र पटेल, सोनू सिंह, चंद्रमा पटेल, राजकुमार वर्मा और श्यामबली पटेल

वाराणसी /- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के असवारी गांव के रोहित पटेल का चयन आईएएस पद पर होने पर गुरुवार को रोहनिया विधानसभा के विधायक सुनील पटेल तथा साथ में नरेंद्र पटेल, सोनू सिंह, चंद्रमा पटेल, राजकुमार वर्मा और श्यामबली पटेल ने उनके पिता राजेश पटेल तथा उनकी माता मुनिता देवी को धन्यवाद देते हुए आईएएस पद पर चयनित रोहित पटेल को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी।

और कहा कि आज रोहित पटेल ने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। जिससे हम सभी लोग गौरवान्वित हैं।

और मैं  ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि अपनी मेहनत व ईमानदारी के बल पर प्रदेश के सर्वोच्च स्थान तक पहुंचे।  इसी क्रम में पूरे दिन  बधाई देने वाले क्षेत्रीय तथा रिश्तेदार लोगों का तांता लगा रहा।

रोहित पटेल बीटेक के छात्र रहे हैं और उनको 225 वीं रैंक प्राप्त हुई है।रोहित पटेल किसान परिवार से हैं इनके पिता राजेश पटेल राजातालाब सब्जी मंडी में किसानों से सब्जी खरीद कर बेचते हैं। वह खुद कक्षा 8 पास हैं

जबकि उनकी पत्नी मुनिता देवी निरक्षर हैं।राजेश पटेल बताते हैं कि उनका सपना था कि वह अपने बच्चे और बच्चियों को पढ़ा लिखा कर योग्य बनाएं। बताया कि उनका बेटा बी टेक कर प्रतियोगी परीक्षा में बैठ रहा था।जबकि उनकी बड़ी बेटी चंदा एमएससी है छोटी बेटी मंदाकिनी पटेल ने भी बी काम कर लिया है।बेटे के चयन पर माता-पिता ने खुशी व्यक्त किया है।

UP 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir