Friday, August 29, 2025

हनुमान जी की आराधना कोरोना से दिलाएगी निजात: समर्थ गुरु रामदास जी

हनुमान जी की आराधना कोरोना से दिलाएगी निजात: समर्थ गुरु रामदास

-भटपुरा में सप्त दिवसीय 108 सुन्दरकाण्ड पाठ एवं श्री राम कथा का हुआ समापन

सोनभद्र । अति नक्सल प्रभावित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पन्नूगंज से थोड़ी दूर स्थित भवनीगांव (भटपुरा) में अष्टसिद्ध संकट मोचन उत्तराविमुखी बाल हनुमान जी के प्रांगण में वैश्विक महामारी कोरोना रोग निवारण हेतु चल रहे सप्त दिवसीय 108 सम्पुट सुन्दरकाण्ड पाठ एवं श्रीराम कथा का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हवन पूजन एवं भंडारे के साथ समापन हो गया।
गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सत्संग एवं श्री राम कथा हनुमान भक्त समर्थगुरु रामदास जी महराज के सानिध्य मे संपन्न हुआ। सप्त दिवसीय बाल हनुमान जी की आराधना, पूजन, सत्संग का उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्व के जनजीवन को रोग से मुक्ति दिलाना रहा। “संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलवीरा” के 108 संपुट एवं सत्संग के समापन अवसर पर समर्थगुरु श्रीरामदास जी महराज जी ने कहा कि विश्व में कोई ऐसा संकट नहीं है, जो राम भक्त हनुमान की आराधना से दूर न हो जाए। आगे कहां कोरोना से सम्पूर्ण मानव को निजात दिलाने हेतु हनुमान जी का श्रद्धा भाव से स्मरण ही एकमात्र सहज, सरल मार्ग है। इस मौके पर कथा वाचक श्रीरामजी भाई वृंदावन, यज्ञाचार्य सुरेश देव पाण्डेय ओबरा , आचार्य विजय मिश्र, सुरेश तिवारी, अरुण कुमार शुक्ल, शम्भुनाथ पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश देव पाण्डेय, हरिशंकर देव पाण्डेय, मुख्य यजमान रवि प्रकाश चौबे, सूर्य प्रकाश पाण्डेय प्रतिदिन मौजूद रहे। सदर विधायक भूपेश चौबे, खण्ड विकास अधिकारी उमेश सिंह, आचार्य कृष्ण कान्तदेव पाण्डेय, उपेन्द्रनाथ मिश्र, प्रधानाचार्य दयाशंकर देव पाण्डेय , ग्राम प्रधान दामोदार देव पाण्डेय, चन्देश मौर्या, कृष्णा मौर्या रामविलास शुक्ल, श्यामू मिश्रा, रामू सिंह, भोला गुप्ता , राहुल सिंह रामसूरत मौर्या सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं धर्म में आस्था रखने वाले नर नारी मौजूद रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir