-निर्भया सेना ने श्री आदित्य कुमार आनंद , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक , डीडीयू मंडल को दिया सम्मान
-समाज मे आधी आबादी को उसका पूरा अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए
– आदित्य कुमार आनंद
– *आदित्य कुमार आनंद , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक का निर्भया सेना किया सम्मान*
डीडीयू – निर्भया सेना देश भर में उन सभी लोगो का सम्मान करती है जो विचार और अपने कार्य से आधी आबादी के हितों के लिए प्रयासरत रहते है चाहे वह व्यक्ति सरकारी हो अथवा गैर-सरकारी। इसी क्रम में निर्भया सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र “बाबा” और सेना की राष्ट्रीय संगठन सचिव और स्वास्थ्य मंत्रालय मी स्वास्थ्य सलाहकार नसरीन फातमा द्वारा निर्भया सेना की जनपद चंदौली के इकाई की उपस्थिति में पूर्व मध्य रेल डीडीयू में वर्तमान में कार्यरत वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक आदित्य कुमार आनंद को राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
अपने इस सम्मान अवसर पर अभिभूत आनंद ने कहा कि ” आधी आबादी को उसका पूरा अधिकार और सम्मान मिलना ही चाहिए। किसी भी सभ्य समाज के निर्माण में नारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षित और आत्मनिर्भर नारी नारी सशक्तिकरण की प्रतीक है।” आदित्य कुमार आनंद को उत्तम वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक से विभूषित करते हुए कहा कि “प्रशासनिक सेवाओं और गैर-सरकारी संगठनों के लोग नारी सशक्तिकरण और बाल अधिकारों के लिए मौन रहकर चिंतित और प्रयासरत रहते है परन्तु समाज मे अदृश्य रहते है। निर्भया सेना ऐसे हर व्यक्ति को सम्मानित करती है जो लोग परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे है आदित्य आनंद का सम्मान करना निर्भया सेना के लिए आनंद का यादगार पल है।”
इस अवसर पर डीएफएम पूर्वोत्तर रेलवे के.एन.चौबे डीएफएम डीडीयू अरविंद पासवान, उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृता कुमारी, जिलाध्यक्ष शायिका परवीन,सचिव रीना यादव,चन्दौली नगर इकाई अध्यक्ष आभा चौरसिया,डीडीयू नगर इकाई पूनम सिंह,खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष नन्द जी,मंडल मीडिया प्रभारी संजय शर्मा,धर्मेंद्र कुमार के अलावा बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लाल बहादुर जी और सेना के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।