नकुड़/CO नीरज सिंह को कोर्ट से मिली राहत-एंटी करप्शन टीम को हाईकोर्ट में किया गया है तलब
सहारनपुर/ रिश्वत कांड का दंश झेल रहे सीओ नकुड़ नीरज सिंह को इलाहबाद हाईकोर्ट ने राहत दी है – सीओ की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए विवेचना में पूरा सहयोग करने की बाबत कही है – साथ ही एंटी करप्शन टीम को कोर्ट ने तलब किया है – एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत मामले में पकडे गए सीओ के पेशकार के बयान के आधार पर सीओ नकुड़ भी आरोपी बनाया गया हैं – अब इसी मामले में हाईकोर्ट ने सीओ नकुड़ को राहत दी हैं और एंटी करप्शन टीम को नोटिस जारी किए गए हैं!
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट