Friday, August 29, 2025

गुजरात के महिसागर में थाने में 2 लाख की शराब-पंखे चोरी, ASI समेत 5 गिरफ्तार

गुजरात के महिसागर में थाने में 2 लाख की शराब-पंखे चोरी, ASI समेत 5 गिरफ्तार

 

गुजरात के महिसागर जिले के एक थाने में पुलिसकर्मियों के ही चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों ने 1.97 लाख रुपए की जब्त शराब की बोतलें और पंखे चुराए हैं। इस मामले में एक एएसआई, एक हेड कांस्टेबल समेत 5 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी पीएस वलवी के मुताबिक शराब की बोतलें और पंखे खानपुर तालुका के बकोर थाने में महिलाओं की हवालात में रखे गए थे।

सफाई के दौरान खाली और टूटे हुए डिब्बे मिले। एएसआई अरविंद खांट, हेड कांस्टेबल ललित परमार और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को चोरी और अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले में छठा आरोपी फरार है।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir