Friday, August 29, 2025

स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार का गोरख धंधा काली शंकर उपाध्याय की कलम से

स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार का गोरख धंधा काली शंकर उपाध्याय की कलम
वाराणसी : वाराणसी धर्म की नगरी आध्यात्मिक की नगरी कहे जाने वाली बाबा विश्वनाथ की नगरी बाबा काल भैरव की नगरी और धर्म की नगरी मानी जाती है एक तरफ जहां प्रधानमंत्री ने वाराणसी से दूसरी बार सांसदीय जीत कर दूसरी बार प्रधानमंत्री बने वहीं आजकल स्पा पार्लर के नाम पर देह व्यापार का धंधा काशी में बहुत जोरों से चल रहा है स्पा पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा आजकल आम हो गया है जो कि किसी से नहीं छुपा है युवा वर्ग हो या वयस्क लोग हो सभी लोग आजकल इन स्पा पार्लर वालो के लुप्त उठा रहे हैं, युवा वर्ग तो धड़ल्ले से स्पा पार्लर में आना-जाना करते हैं सूत्रों की माने तो हजार रुपये स्पा का और उसके बाद सर्विस के नाम पर जो पैसे लिए जाते हैं उसी से जिस्म फरोशी गोरख धंधा होता है, सूत्रों की माने तो सर्विस चार्ज के नाम पर 3000 से 4000 तक लोगों से लिया जाता है, और उनको फुल सर्विस दी जाती है अब देखना यह है कि धर्म की नगरी में एक तरफ विश्वनाथ कॉरिडोर बन गए दूसरी तरफ रिंग रोड बन गए जो कि प्रधानमंत्री जी लगातार वाराणसी को अच्छे-अच्छे सौगात देते आ रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को किस तरीके से लोग बदनाम करके तार तार कर रहे हैं, यह अब किसी से नहीं छुपा है देखना यह है कि यह जिस्मफरोशी का धंधा कब बंद होता है या यूं ही लगातार चलता रहेगा.
गूगल फेसबुक पर तो इनके विज्ञापन का जैसे बाढ़ आ गया है,
अपने खबर पढ़ने वालों को बताना चाहता हूं कि अगली बार जब खबर स्पा पार्लर पर लिखी जाएगी तो उसमें कहां पर कौन सा स्पा पार्लर चल रहा है वह भी प्रकाशित किया जाएगा.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir