Friday, August 29, 2025

UP.18 क्राइम न्यूज़ : ‘5-6 दिनों में डाका डालेंगे’, बस्ती में लगे बदमाशों के गुमनाम पोस्टर से उड़ी पुलिस की नींद

MD Rafik Khan 

उत्तर प्रदेश : गुमनाम पोस्टर मिलने के बाद ग्रामीणों का डर और बढ़ गया है. उन्होंने रात में घर की पहरेदारी शुरू कर दी है. शुरू में पुलिस ने दीवार पर लगे पोस्टर को शरारती तत्वों की करतूत बताया था.

UP.18 क्राइम न्यूज़ : गुमनाम पोस्टर से बस्ती पुलिस की नींद उड़ी हुई है. बदमाश दीवार पर पोस्टर चस्पा कर खुली चुनौती दे रहे हैं. सोनहा थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक बार फिर पोस्टर मिला है. पोस्टर में 5-6 दिनों के अंदर भयानक डाका की बात लिखी गई है. पोस्टर जब्त कर पुलिस जांच में जुट गई है. पिछले दिनों एक के बाद एक लगातार पोस्टर मिलने से हड़कंप मच गया था. शुरू में पुलिस ने शरारती तत्वों की करतूत बताकर पल्ला झाड़ लिया. सुबह सवेरे ग्रामीणों को दीवार पर पोस्टर मिलते रहे.गुमनाम पोस्टर मिलने का सिलसिला जारी

रूधौली, मुंडेरवा, वाल्टरगंज थाना क्षेत्रों के ग्रामीण दहशत में आ गए. चोरी के खौफ से लोग रात में गांव की पहरेदारी करने लगे. बदमाशों ने धमकी को सच साबित भी कर दिया. मुंडेरवा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों का डर और मजबूत हो गया. बदमाशों ने रात को घर में धावा बोला. बुजुर्ग महिला सोने की तैयारी कर रही थी. घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गर्दन पर चाकू रखकर लूटपाट को अंजाम दिया. महिला के घर से जेवर और नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गए.

5-6 दिनों में भयानक डाका की चेतावनी

अभी मामला शांत ही नहीं हुआ था कि फिर चोरों ने वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में धावा बोल दिया. चोर घर का ताला तोड़कर नगदी समेत जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए. पोस्टर को शरारती तत्वों की करतूत बतानेवाली पुलिस भी चौकन्ना हो गई है. उसने मामले को गंभीरता लेते हुए जांच तेज कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि पोस्टर के जरिए धमकी से गांव में दहशत हैं. लोग रात में डर की वजह से सो नहीं पा रहे हैं. पोस्टर में सीधे तौर पर चोरों ने चुनौती देते हुए लिखा था कि बड़ोखर गांव में हम सभी एक हफ्ते के भीतर चोरी करेंगे. धमकी के बाद ग्रामीण रात भर जागकर घरों की सुरक्षा करने को मजबूर हैं.

Edited By Rafik khan 

06/01/2024। 01:40 PM (IST)

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir