Friday, August 29, 2025

प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वाधान में औषधी आधारित पौधो का संरक्षण के साथ वृक्षारोपण अनवरत जारी

*प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वाधान में औषधी आधारित पौधो का संरक्षण के साथ वृक्षारोपण अनवरत जारी*

शिवाजीनगर उद्यान नम्बर 2 को हर्बल पार्क के रूप मे विकसित करने का लिया संकल्प

वाराणसी- शिवाजीनगर उद्यान नम्बर दो मे सोमवार को प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वाधान मे महासचिव विनय शंकर राय के नेतृत्व मे दर्जनो औषधी आधारित पौधो का वृक्षारोपण किया गया।प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय ने कहा कि शिवाजीनगर उद्यान नम्बर 2 को हर्बल पार्क के रूप मे विकसित कर एक अनोखा कार्य का संकल्प प्रबोधिनी फाउण्डेशन ने लिया है जिसके तहत आज अर्जुन, ईमली, रीठा, पारिजात , जामुन , सैजन, मेहदी के दर्जनो पौधो का आज संरक्षण के संकल्प सहित ट्री गार्ड के साथ लगाया गया । विनय राय ने कहा कि आक्सीजन की पूर्ति के लिये लोग आज आक्सीजन सिलेण्डर रख रहे है तथा सरकार आक्सीजन प्लान्ट लगवा रही है जो स्थायी समाधान नही है , स्थायी समाधान के लिये आम लोगो और सरकार को संकल्प के साथ वृहद स्तर पर संरक्षण का दृढ संकल्प लेकर पौधा लगाने की आवश्यकता है, जिससे पर्यावरण संतुलित होगा जो स्वतः भरपूर आक्सीजन और पानी प्राकृतिक रूप से देता रहेगा। स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिये आशानी से शुद्ध औषधिया लोगो को उपलब्ध हो जाय इसके लिये इस उद्यान को आयुर्वेदिक औषधियो का हब बनाया जा रहा है । आज भी इस पार्क से सैकडो लोग गिलोय , पारिजात,तुलसी एवं नीम इत्यादि की औषधी नि:शुल्क ले जाते है अब इसको और बृहद स्वरूप दिया जा रहा है । जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा जो पर्यावरण संतुलन के बिना कोरा सपना है।पर्यावरण संतुलन करके ही निरोग एवं स्वस्थ रहा जा सकता है । वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व विनय शंकर राय “मुन्ना” एवं संचालन शिवबचन राय ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जय प्रकाश शर्मा, भाई लाल बिन्द,प्रजानाथ चौधुरी,चुन्नी लाल, राहुल सिह इत्यादि लोगो की सक्रिय सहभागिता रही ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir