*मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद चौरसिया और उनकी टीम ने उड़ीसा से गाँजा लेकर आ रहे ट्रक के साथ एक गाँजा तस्कर को किया गिरफ्तार*
*ट्रक के केबिन में गुप्त जगह बनाकर छिपाया गया था 2 कुंतल 44 किलो गाँजा*
*पकड़े गए गांजे की इंटरनेशनल वैल्यू लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपये है*
*पकड़े गए आरोपी को आज डीसीपी गोमती मनीष शाण्डिल्य और एडीसीपी गोमती आकाश पटेल ने पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया*
*डीसीपी ने गाँजा पकड़ने वाली टीम को दिया 25 हजार का इनाम*