में विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कथित घोटाले की जांच को जांच अधिकारी सहायक निदेशक बचत ने नहीं करने पर शिकायतकर्ता ने सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत की है। शिकायतकर्ता रामजीत यादव ने लिखा कि तोफापुर में हैंडपम्प मरम्मत व इंटरलांकिंग में किये गये घोटाले की जांच मेरे द्वारा डीएम, सीडीओ, डीपीआरओ यहां शिकायतीपत्र देने के बाद दो बार जांच की, लेकिन जांच अधिकारी द्वारा घोटालेबाजों को बचाने का प्रयास किया गया। जिससे जांच का कोई परिणाम नहीं आया। शिकायतकर्ता द्वारा बीते 20 फरवरी को मंडलायुक्त मंडल कौशलराज शमी से तोफापुर में कथित घोटाले की जांच को पत्र दिया। मंडलायुक्तनिर्देश पर डीपीआरओ ने बीते 4 अप्रैल को जांच को सहायक निदेशक बचत को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए एक पखवाड़े में जांच रिपोर्ट देने को पत्र लिखा था। समय सीमा बीत जाने के बाद भी जांच अधिकारी ने जांच नहीं की।