Friday, August 29, 2025

मनरेगा में एक वर्ष में दो सौ दिन काम की मांग को लेकर  मजदूरों ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन*

*चिरईगांव*। विकास खण्ड के विभिन्न गांवों के मनरेगा मजदूरों ने बुधवार को चार सूत्रीय मांग  को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौपा।
मनरेगा मजदूरों के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने बताया कि मजदूरों को एक वर्ष में कम से कम सौ दिन का रोजगार, एक दिन की मजदूरी पांच सौ की जाय,मनरेगा मजदूरों को आवेदन के एक सप्ताह के भीतर काम दिया जाय और मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जाय आदि मांगों से सम्बंधित ज्ञापन बीडीओ चिरईगांव को सौपा गया।इस बाबत बीडीओ विमल प्रकाश पाण्डेय का कहना है कि सम्बंधित गांवों के सचिवों को काम हेतु निर्देशित किया जायेगा।मनरेगा मजदूरी भारत सरकार निर्धारित करती है। ज्ञापन देने वालों में  पुष्पा, पूजा, रुक्मिना,कुसुम,बेचू,ओमप्रकाश, मूलचन्द, अरुण कुमार आदि शामिल थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir