वाराणसी (एसएनबी)। जनपद के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तरयां में ग्राम पंचायत की ओर से कराये गये हैण्डपम्प के रिबोर कार्य को जांच में फर्जी पाये जाने पर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। पंचायत अभिलेख में कार्य के सापेक्ष व्यय दिखाये गये 55127 रूपये धनराशि की रिकवरी के लिए सोमवार को ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी की
उल्लेखनीय है कि ग्राम तरयां निवासी माणिकलाल मिश्रा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर गांव के मनोज यादव पुत्र मूलचंद्र यादव के दरवाजे पर बिना हैण्डपम्प रिबोर कराये ग्राम निधि खाते से पैसा निकालने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच सहायक निदेशक बचत एवं अवर अभियंता जल निगम चिरईगांव द्वारा की गयी थी। जांच अधिकारियों
की जांच में उक्त कार्य स्वयं मनोज कुमार द्वारा कराया जाना पाया गया। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत का कार्य फर्जी पाये जाने से सम्बन्धित रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिए जाने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है। उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक पक्ष में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। अन्यथा की स्थिति में भू- राजस्व की भांति वसूली किये जाने की बात नोटिस में लिखी गयी है।