नि:शुल्क सिलाई कढाई प्रशिक्षण केन्द्र का प्रबोधिनी भवन लहरतारा मे हुआ शुभारम्भ
महिलाओ एवं बालिकाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिये प्रबोधिनी फाउण्डेशन ने नि:शुल्क सिलाई कढाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारम्भ
वाराणसी-प्रबोधिनी भवन मानिक नगर लहरतारा मे प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वाधान मे महिलाओं एवं बालिकाओं के आत्मनिर्भरता हेतु नि:शुल्क सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ डा. अनमोला सिह के कर कमलो द्वारा हुआ । प्रबोधिनी फाउण्डेशन की संरक्षक श्वेता राय ने कहा कि कोरोना काल मे महिलाओ के सामने रोजगार का संकट आ गया है जिसके दृष्टिगत प्रबोधिनी फाउण्डेशन उच्च कोटि की सिलाई कढाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ हुआ है जिसमे आधुनिक माडलर डिजाईन के सिलाई कढाई का प्रशिक्षण देकर महिलाओ एवं बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेकर उक्त केन्द्र खोला गया है। जिसमे सिलाई कढाई के दक्ष प्रशिक्षक हप्पते मे दो दिन आयेगे शेष चार दिन केन्द्र की संचालक रोली सिह के नेतृत्व मे प्रशिक्षण चलेगा।
उद्घाटन के समय सामाजिक कार्यक्रता ऐश्वर्या श्रीवास्तव, किरन सिह, रोली सिह, सरोज राय , निधि सिह, रेनू सिह सहित इत्यादि की सहभागिता रही।