Friday, August 29, 2025

बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का लिया संकल्प

चौबेपुर (वाराणसी) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 37वीं पुण्यतिथि सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर कार्यालय ग्राम सभा सोनबरसा कैम्प कार्यालय पर मनाई गयी। जिसमें सभी सम्मानित पत्रकार सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताये गये पद चिन्हों पर चलनें का संकल्प लिया। जिसमें उपस्थित

सभी सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीबी तिवारी जी ने कहा स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी को ग्रामीण पत्रकारों की हमेशा चिंता सताती थी। जिसके लिये उन्होंने इस संगठन का गठन किया। इससे ग्रामीण पत्रकार की आवाज शासन प्रशासन तक पहुँच सके, अंत में उन्होंने सभी सदस्यों को उनके बताये हुये मार्गों पर चलनें के लिये संकल्पित होने को कहा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, सुधीर मिश्रा, तहसील अध्यक्ष देवमणि त्रिपाठी, तहसील सदर के उपाध्यक्ष विजय शंकर चौबे, राहुल सेठ, के साथ विश्वनाथ प्रताप सिंह महेश यादव सहित दर्जनों पत्रकार लोग मौके पर मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir