पितृ दिवस पर बुजुर्ग पिता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मदद की लगाई गुहार
सेवापुरी।पितृ दिवस पर सेवापुरी ब्लाक के महानाग गांव निवासी एक बुजुर्ग पिता संग्राम यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा कि मेरा बेटा सुबेदार यादव खेत गिरवी रखकर भब्य अखाड़ा अपने गाँव महनाग में बनवाया है। जहाँ क्षेत्र के खिलाड़ी कुश्ती का दाव पेच सिखते हैं। आसपास के कई गाँव के बच्चे भी इससे लाभवांतित होते हैं।अखाड़े का निर्माण कराने में लगभग 7 लाख रुपये खर्च किया और 2 बिघा खेत गिरवी रख दिया तो परिवार का पालन पोषण में परेशानी होने लगी जो वर्तमान समय में समस्या बन गया है। तनाव को कम करने के लिए आश्रम में रहने लगा तथा संतों का सहारा लेने लगा इस पर देश भक्ति का जूनून हैं जो कि एनसीसी का ट्रेनिंग करने के बाद और बढ़ गया। बेटे ने कोरोना काल में सरकारी डाक्टर के टीम के साथ लोगों का मदद किया शहीद वीर अब्दुल हमीद गाजीपुर के प्रतिमा के उपर पक्का छत का निर्माण कराया शहीद आईएस दशरथ पाल तथा अंतर्राष्ट्रीय हाकि खिलाड़ी स्व भगवान दास पटेल के नाम स्मृति द्वार के साथ बीएचयू ट्रामा सेंटर में तिमार दारो के लिए टीन शेड लगवाया है। एक बुजुर्ग और मजबूर किसान के दुखदाई अपील आवाज को सुनने का कृपा करे।