चोरी की योजना बनाते समय चोरी के उपकरण व अवैध शस्त्र के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-
सोनभद्र –
पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश पर जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चोपन पुलिस दिनांक 18/19.06.2024 की अर्ध रात्रि में मुखबिर की सूचना पर वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर ग्राम पटवध में स्थित आजाद ढाबा के पास सूनसान स्थान पर चोरी की योजना बनाते समय अभियुक्तों में 1. अभिषेक उर्फ शनी सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी बहेरा थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष, 2. दिनेश सिंह पुत्र जयराम सिंह निवासी जोरवट थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी करने के उपकरण एक अदद पेचकश, एक अदद पिलास, एक अदद कटर, एक अदद चाभी का गुच्छा व एक अदद टार्च के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्तों के विरूद्ध स्थानीय थाना चोपन पर मु0अ0सं0 121/2024 धारा 401 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर, विधिक कार्यवाही की जा रही है। चोपन पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी आधा दर्जन मुकदमों में वांछित है।