Friday, August 29, 2025

ट्रक में लोड 17 भैसो को पुलिस ने छुड़ाया सरगना फरार

oppo_1026

चिरईगांव/वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर स्थित कच्चा बाबा इंटर कॉलेज के पीछे रमना बगीचे के पास गुरुवार की मध्य रात्रि में एक ट्रक में मवेशियों को लोड किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी सारनाथ अतुल अंजान व चौकी प्रभारी जाल्हूपुर शशि प्रताप सिंह ने 17 मवेशियों सहित ट्रक के साथ चालक व खलासी को हिरासत में लिया। जबकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर व्यापारी फरार हो गया। सभी मवेशियों को कच्चा बाबा इंटर कॉलेज के मैदान में पेड़ों के नीचे बांधा गया जिसमे दो की हालत गंभीर है। ट्रक जाल्हूपुर पुलिस चौकी पर खड़ा कर चालक व खलासी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चालक ने अपना नाम व पता मोहम्मद गुफरान पुत्र अनवर अली निवासी जनपद फतेहपुर, व खलासी ने मोहम्मद जुवैर पुत्र अली अहमद निवासी जनपद फतेहपुर बताया है।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir