दिव्यांगजनों के परीक्षण एवं प्रमाण पत्र हेतु लगा कैम्प
रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के महगाव न्याय पंचायत के बूड़ापुर,कचहरिया, असवारी ,कनकपुर, भीमचंडी,दीपापुर सहित महगांव स्थित पंचायत भवन पर आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर नवीन सिंह की देख रेख में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांग जनों के परीक्षण हेतु कैम्प लगाया गया। कैंप के दौरान दिव्यांग जनों का परीक्षण किया गया तथा उनको प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश कुमार, प्रदीप कुमार उपाध्याय, डॉ नवीन सिंह, डॉ.धिंद्रा सिंह ,रामू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।