वाराणसी.. बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं/कार्यक्रमो को पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित कराएं। विभागीय योजनाओं में अपेक्षित प्रगति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित रहे। योजनाओ के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नही होगी।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष स्वच्छ शौचालयों के निर्माण, रेट्रोफिइटिंग, सोकपिट, नाफेड, फिल्टर चैंबर आदि के बचे कार्य माह जुलाई के अंत तक पूर्ण कर लिए जाय। सभी ग्राम सचिवालय पूरी तरह से फंक्शनल रहे। रोस्टर के अनुसार कर्मचारी नियमित अपनी उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन करें। लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के आवासों का निर्माण कार्य की पूर्णता सुनिश्चित रहे। लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य को जुलाई माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाय। इन तालाबों में मछलीपालन आदि का कार्य कराकर उपयोगी बनाया जाय जिससे ग्राम पंचायत को अतिरिक्त आय हो सके। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष मनरेगा द्वारा कराए जाने वाले ओपन जिम, खेल के मैदान, तालाब खुदाई आदि के कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष महिला समूहों का गठन, बाल विकास विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों, सभी मानकों के सापेक्ष स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प के कार्य, बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं निपुण लक्ष्य, स्कूल चलो अभियान, प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों, सोशल सेक्टर की विभिन्न योजनाओं वृद्धा, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन पेंशन योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक प्रगति सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल सेक्टर की विभिन्न पेंशन योजनाओं से शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों को चिह्नित कर उन्हें अविलंब लाभान्वित करने की कार्यवाही किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी, पीडीडीआर डीए, डी पी आर ओ, डी ई एस टी ओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।