इनरव्हील क्लब वाराणसी साउथ का 52 वॉ पदग्रहण समारोह संपन्न हुआ
आज दिनांक 16 जुलाई, मंगलवार को भेलूपुर स्थित होटल डायमण्ड में इनरव्हील क्लब वाराणसी साउथ का 52वाँ पदग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्षा आशा अग्रवाल थीं। क्लब की पूर्व अध्यक्षा विनीता शर्मा ने निवर्तमान अध्यक्षा खुशबू जायसवाल को पिन व कॉलर पहनाकर अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा। वर्तमान अध्यक्ष ने अपनी टीम में देवश्री को सचिव, कोषाध्यक्षा अर्चिता धर, आई.एस.ओ. रेनु कैला व एडीटर छाया बर्मन को शपथ दिलाया।
क्लब ने एक छात्रा को अपनी पढ़ाई के लिए वर्ष पर्यन्त फीस और पाठ्य सामग्री के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की। विकलांगो के लिए कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए मंडलाध्यक्षाजी को अर्थदान किया गया। कुष्ठ रोगियों को उनके आश्रम में 101 की संख्या में दैनिक उपयोग में आने वाले 10 विभिन्न सामग्रियाँ दान की साथ में चार कुर्सी और एक टेबल भी दिया गया।
इस समारोह में मिनोती चक्रवर्ती, रीता शाह, वीना अग्रवाल, वीना गुप्ता, कवलजीत कौर, पूनम कपूर, डॉ. विनीता श्रीवास्तव और शहर के पीडीसी व अन्य क्लब से आए अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे।
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट