उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री शिवमंगल वियार जी का हुआ जोरदार स्वागत।
*श्री शिवमंगल वियार जी* *सदस्य*
*उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग*
चन्दौली ब्यूरो/जनपद,चन्दौली श्री शिवमंगल वियार जी,सदस्य,
उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, के प्रथम जनपद आगमन पर भारतीय जनता पार्टी चन्दौली के ज़िला कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम में माननीय ज़िलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जी का आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त किया ।
इससे पूर्व पड़ाव पर ट्रॅक एसोसिशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अनिल गुप्ता, “गुड्डू” अपने तमाम कार्यकर्ता साथियों के साथ शिव मंगल जी का स्वागत किया, तत्पश्चात पं० दीनदयाल उपाधायाय नगर में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं काली मंदिर दर्शन, पूजन, हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ग्रामवासीयो और खेतों में काम कर रहे लोगों ने अपने खुशी का प्रदर्शन किया और बधाईयां दी।