CM योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा स्थगित, लखनऊ में व्यस्तता के चलते टला प्रोग्राम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज यानी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचना था। फिलहाल, इसे स्थगित कर दिया गया है। वाराणसी प्रशासन की मानें- लखनऊ में प्रशासनिक कार्यों में व्यस्तता के चलते फिलहाल सीएम का दौरा स्थगित हुआ है। वह अगले दो दिनों में वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं। सीएम यहां सावन की तैयारियों समीक्षा करने के साथ-साथ विकास कार्यों का जायजा लेंगे।