वाराणासी। 26 जुलाई:“””शम्भू राज में कायम भ्रष्टाचार”””पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जड़ो से जहां अधिकारी/कर्मचारी अवैध कमाई से माला-माल हो रहे है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार से उपभोक्ता कराह रहे है आये दिन भ्रष्टाचार के असहनीय दर्द से दो चार हो रहे हैं।
मामला वाराणासी के वितरण खंड-षष्टम में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो विभागीय अधिकारियों की कृपादृष्टि से लिपिक का काम करता है और ब्रजेश बाबू के नाम से मशहूर रहा,बाबूगिरी में जम कर मलाई खाने औऱ अपने गॉडफादरो को खिलाने में लगा था मलाई की क़ीमत आम उपभोक्ताओं से वसूली करता। आज विजलेंस टीम,वाराणासी के द्वारा मलाई की वसूली करते पकड़ा गया।
भ्रष्टाचार के असहनीय दर्द से परेशान उपभोक्ता कुलदीप कुमार बरनवाल द्वारा की गईं शिकायत के क्रम मे भर्ष्टाचार निवारण टीम, वाराणसी द्वारा सहायक अभियंता कार्यालय,लेढुपुर में चतुर्थ श्रेणी लिपिक(बाबू) ब्रजेश को 10000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करके थाना सारनाथ ले जाया गया।