चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खंड के चांदपुर के निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय में बुधवार से वैक्सीनेशन व पशुओं का उपचार प्रारम्भ हो गया। ब्लॉक के पशु चिकित्साधिकारी डा. आरए चौधरी ने बताया कि चांदपुर में नये पशु चिकित्सालय का निर्माण चल रहा है, लेकिन सीडीओ पंच हिमांशु नागपाल के निर्देश पर चांदपुर में यही बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। बाढ़ के समय पशुपालकों की सहूलियत के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बीपी पाठक ने ढाब क्षेत्र सहित गंगा किनारे स्थित लगभग 50 गांवों के पशुओं का वैक्सीनेशन व उपचार निर्माणाधीन चिकित्सालय से ही करने का आदेश दिया। वैकल्पिक व्यवस्था होने तक ब्लॉक के पशुधन प्रसार अधिकारी प्रताप नारायण को वहां नियुक्त भी कर दिया गया। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि यहां एक सप्ताह के भीतर कोल्ड चेन की व्यवस्था कर पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बीपी पाठक, प्रताप नारायण, सतीश सिंह, धनंजय मिश्रा, दुर्गेश सिंह उपस्थित रहे।