कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी । प्रेस नोट-
आज दिनाँक-11.08.2024 को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा0 एस चन्नप्पा महोदय द्वारा, पुलिसबल के साथ श्रावण मास के दिनांक को चतुर्थ सोमवार 12.08.2024 के अवसर पर काँवण
यात्रियों एवं दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत “गोदौलिया से 4 नंबर गेट तक तथा गोदौलिया से मैदागिन चौराहे तक पैदल भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को माउथ सीटी का अधिकतम प्रयोग किए जाने के साथ साथ आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी दशाश्वमेध तथा चौक को सख्त निर्देशित किया की श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच किसी भी तरह के ई रिक्शा और चार पहिया वाहन गोदौलिया और मैदागिन की ओर से प्रवेश नही करने पाए। यातायात प्रतिबंधों का सख्ती अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि कल दिनांक 12.08.2024 श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार मेला को सकुशल संचालित तथा संपन्न कराया जा सके।