Friday, August 29, 2025

गोस्वामी जी के तैल चित्र एवं चरण पादुका का हुआ पूजन वाराणसी 24 जुलाई ।

प्रकाशनर्थ गोस्वामी जी के तैल चित्र एवं चरण पादुका का हुआ पूजन वाराणसी 24 जुलाई । तुलसी घाट स्थित तुलसी मंदिर में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र ने श्री रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर एवं उनके चरण पादुका का पूजन अर्चन कर के गुरु पूर्णिमा पर्व का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पूर्व महंत प्रोफेसर विशंभर नाथने अपनी माता का भी पूजन अर्चन किया इसके पश्चात तुलसी मंदिर में उपस्थित शिष्यों ने महंत जी का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पर्व पर श्री रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी का के चित्र पर पूजन अर्चन किया गया और उनके द्वारा रचित ग्रंथों रामचरितमानस से सीख ले कर समाज में बढ़ रहे मैं दुसित वातावरण दूर करना होगा उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही राम राज्य की प्राप्ति की जा सकती है भवदीय

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir