Friday, August 29, 2025

तौलिक साहू वैश्य सभा द्वारा तीज के अवसर पर साड़ी का वितरण 

तौलिक साहू वैश्य सभा द्वारा तीज के अवसर पर साड़ी का वितरण

 

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तैलीक साहू वैश्य सभा वाराणसी ने तीज के अवसर पर अपने अध्यक्ष श्री सुदर्शन साहू एवं महामंत्री श्री विनोद गुप्ता के सफल नेतृत्व मे महिलाओं के सबसे पवित्र त्योहार तीज के अवसर पर आज 1/09/24/ दीन रविवार को नाटी इमली स्थित साहू बाग मे वैश्य समाज के गरीब और निराश्रित महिलाओं को खुशी खुशी तीज मनाने के उद्देश्य के तहत आज साडी वितरण का कार्य किया गया

 

इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी के साथ पूजन सामग्री के लिए भी समाज ने साड़ी के साठ 50/= नगद भी दिया गया । साड़ी वितरण कार्यक्रम का संचालन पी सी गुप्ता (युवराज) ने किया इस अवसर पर समाज के श्री ओम प्रकाश गुप्ता, राजन गुप्ता, कैलाश गुप्ता, गिरधारी लाल गुप्ता, अजय गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता, जय नारायण साहू डॉक्टर प्रेमचन्द गुप्ता, सुरेश गुप्ता, महिला अध्यक्ष श्री शशिकला गुप्ता, भारती साहू,अपनी टीम के साठ पुरे कार्यक्रम मे सहयोग कर रही थी।

 

UP18न्यूज से सरफराज खान की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir