लापरवाही:हर घर नल-जल योजना से बिगड़ी सड़कों की सूरत जल जीवन मिशन योजना का काम लोगो का बना मुसीबत
रिपोर्ट: शुभम् शर्मा
राजातालाब/-आर्दश नगर पंचायत गंगापुर में पिछले चार माह से जारी जल जीवन मिशन योजना का कार्य लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों में बरसाती पानी भरने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।बाइक सवार इनके कारण गिरकर चोटिल हो रहे हैं।जलदाय विभाग की ओर से खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गंगापुर में पिछले चार माह से जल जीवन मिशन का काम चल रहा है जिसके तहत जलदाय विभाग ने जगह-जगह नवनिर्मित सड़कें खोद दी हैं लेकिन उनकी रिपेयरिंग प्रोपर तरीके से नहीं की गई है।जिससे बारिश का पानी गड्डों में भर जाता है। राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।बता दे की नगर पंचायत गंगापुर में दसों वार्ड में खुदी पड़ी सड़कों का खस्ताहाल होने से आवागमन में वार्डवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वार्डवासियों ने बताया ठेकेदारों द्वारा सभी वार्डों में खुदी पड़ी सड़के व गहरे गड्ढ़े नगर के लोगों को हादसे का न्यौता दे रहे हैं।इसके कारण लोगों को आवागमन में मुशीबत का सामना करना पड़ रहा है।वार्ड नंबर आठ में खुदी पड़ी सड़क में चार से पाँच फिट चौड़े और डेढ़ फिट गड्ढे खुदे पड़े हैं जहां पर आए दिन घटनाएं घट रहीं हैं।स्थानीय लोगों का कहना है के अगर समय रहते इनका भराव नहीं किया गया तो किसी ना किसी दिन राहगीरों को बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं।नगर का सार्वजनिक मार्ग होने पर अधिकांश लोगों को आवागमन होता।ऐसे में लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वार्ड वासियों का कहना है कि यहां का काम अधूरा छोड़ कर चले गए हैं लेकिन नगर अध्यक्ष की उदासीनता नजर आ रही है।साथ ही रोड खुदे होने के कारण पूरे रोड पर साफ सफाई नहीं हो पा रही है।जिससे मच्छर पनप रहे हैं।