उत्तर प्रदेश में पंचायती राज अधिनियम पर लोक विमर्श।
आज दिनांक 20/09/2024 काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कुरुहुवा पंचायत में कुरहुवा,मुड़ादेव और माधोपुर ग्राम सभा सदस्यों के साथ उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम पर लोक विमर्श आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश में ग्राम सभा बैठक का आयोजन, बैठक का स्थान, ग्राम सभा बैठक के लिए निधि, बैठक की सूचना, उत्तर प्रदेश में ग्राम सभा बैठक का संचालन, बैठक के कार्यवाही, डिजिटल रिकॉर्डिंग, ग्राम सभा की शक्तियां एवं दायित्व, वार्ड सभा के कार्य व दायित्व आदि पर चर्चा कर समझ बनाई गई जिसमें सुरेंद्र कुमार, शिवमूरत,बृजमोहन, अमेरिका प्रसाद, मोहम्मद इकराम,सुलेखा,सरिता,पूर्व ग्राम प्रधान लालचंद ,ग्राम प्रधान कुरुहुवा रमेश कुमार सिंह आदि लोगों ने सुझाव दिया कि ग्राम सभा को पंचायत संचालन के क्रियान्वयन में भागीदारी का अवसर मिलना चाहिए। ग्राम सभा को पंचायत के कार्यों के लिए बाध्यकारी बनाया जाए। खुली बैठक में जो भागीदारी का मापन 1/5 था उसको कम किया जाए 10% किया जाय। वार्ड सभा की बैठकों को उत्तर प्रदेश में अनिवार्य किया जाए तथा ग्राम सभा की एक वित्त समिति बनाई जाए प्रधान के सापेक्ष ही एक अन्य अध्यक्ष का चयन किया जाए। अक्सर पंचायतों में जो कार्य होते हैं उनकी सही निगरानी नहीं हो पाती है जिसके लिए ग्राम सभा द्वारा निगरानी समितियां का गठन किया जाना चाहिए। जब भी ग्राम सभा की बैठक हो उसके कम से कम 15 दिन पूर्व में बैठक की सूचना डुगडुगी बजवाकर व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मिलनी चाहिए। कार्यक्रम में कुल 3ग्राम पंचायत से45 महिला, पुरूष सदस्यों की व लोक चेतना समिति से रचना,प्रियंका ,बिंदु कुमारी भागीदारी रही।