ब्रेकिंग न्यूज
कुहूँकि गांव में जंगल किनारे एक घर में घुसा भेड़िया ग्रामीणों में दहशत
पटेहरा
संतनगर थाना क्षेत्र के कुहूँकि गांव के जंगल किनारे एक घर में घुसा भेड़िया । लालगंज रेंज के कुहूँकि गांव में जंगल की तरफ से आया भेड़िया घर में घुस कर बैठ गया । ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस विभाग को दिया । सुचना पर पहुंची पुलिस वन विभाग को सुचना दिया । घंटो बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम अभी तक मौके पर नही पहुंची । ग्रामीण घर के चारो तरफ कर रहे रखवाली।