अपनी संतान की सुख समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य की माताओं व बहनों को असीम त्याग व समर्पण के प्रतीक निर्जला व्रत जीवित्पुत्रिका हर्षोल्लास के साथ मना जिउतिया पर्वःपुत्र की दीर्घायु के लिए माताओ ने ‘जियूतिया-माई’ की पूजा की कहानी सुनाई
रिपोर्ट शुभम् शर्मा
राजातालाब/-ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ जियूतिया पूजा की गई।ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग कुंडों-तालाबों पर ग्रामीण महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ जितिया पूजा कर पर्व मनाया।इस दौरान राजातालाब,असवारी,कचनार,रानी बाजार,गंगापुर,बीरभानपुर,अखरी,लठिया,जगतपुर,शहावाबाद,दरेखु,मिसिरपुर,नरउर,जख्खिनी,नरोत्तमपुर,शहंशाहपुर,मातलदेई व भवानीपुर आदि गांवों सहित रोहनिया क्षेत्र के सभी गांवों में जितिया पूजा की गई।बताया जाता है कि परंपरा अनुसार इस जितिया पूजा में महिलाओं द्वारा बिना खाए पिए 24 घंटा का कठिन व्रत रखकर अपने पुत्र के दीर्घायु होने की कामना की जाती है।बुधवार को पूजा स्थल पर ग्रामीण महिलाओं ने अनेक प्रकार के फल,मिष्ठान,विभिन्न प्रकार के व्यंजन,ईख चढ़ाकर धूप अगरबत्ती जलाकर माता जियूतिया की पूजा की।इस दौरान परंपरा अनुसार महिलाओं द्वारा बारी-बारी से किस्सा कहानी भी सुनाई गई।परंपरागत महिलाओं द्वारा अपने बच्चे को गोद में लेकर लंबी उम्र के लिए साथ बैठकर विधि विधान से जीवित्पुत्रिका माता की पूजा अर्चना की।व्रती महिलाएं गुरुवार को प्रसाद खाकर व्रत का पारण करेंगी।पूजन-अर्चन करने के लिए व्रती महिलाओं की सर्वाधिक भीड़ को देखकर राजातालाब,रोहनिया पुलिस प्रशासन भी कुंडों तालाबो इत्यादि जगहों पर मुस्तैद रही।