Friday, August 29, 2025

मोबाइल मिलते ही गूंजे बोल– थैंक्यू वाराणसी पुलिस

मोबाइल मिलते ही गूंजे बोल– थैंक्यू वाराणसी पुलिस

 

वाराणसी – वाराणसी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त अपराध श्री प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के आडोटेरियम हाल में रविवार को नजारा कुछ बदला-बदला बेहद खुशनुमा था ।फरियादियों के भीड़ के बजाए अधिकांश चेहरों पर खुशी के भाव साफ झलक रहे थे। असल मे वहां मौजूद अधिकांश लोगों ने अपना चोरी और गुम हुआ मोबाइल वापस पाने पहुंचे थे ।वाराणसी साइबर/ अपराध पुलिस के अथक प्रयास से पुलिस उपायुक्त अपराध श्री प्रमोद कुमार के हांथों मोबाइल प्राप्त करना लोगों के लिए खुशी देने वाली परम् अनुभूति थी। वो भी धन तेरस के पूर्व संध्या पर खुशियों में चार चांद लगा दी ।

पुलिस आयुक्त ने कहा भीड़ – भाड़ काम का बोझ दप्तर पहुँचने की जल्द बाजी में मोबाइल का कहीं गिर जाना गुम हो जाना सामान्य सी बात है ऐसी परेशानी में भरोसा के साथ पीड़ित लोग पुलिस के पास आते हैं । उन्हें भरोसा रहता है कि पुलिस उनकी समस्या का समाधान जरूर करेगी ।आज हमने 111मोबाइल वास्तविक मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द कर लोगों के उम्मीद को कायम रखा है ।जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये है । इसमें सबसे ज्यादा मशक्कत हमारी सर्विलांस की टीम ने की है । मोबाइल वापस पाने की ख़ुशी लोगों के चेहरों पर साफ झलक रही थी वक्त कम था और मोबाइल 111 इस लिए एक के बाद एक लोग मोबाइल प्राप्त करते ही कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी को धन्यवाद किये तो पुलिस कार्यालय का विशाल आडोटेरियम परिसर थैंक्यू वाराणसी पुलिस के बोल से गूंज उठा । मोबाइल स्वामियों ने जताया कमिश्नरेट पुलिस के प्रति अपना आभार ! पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल संयुक्त पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार के नेतृत्व में काशी जोन मौजूद रहे । प्रभारी अपराध सर्विलांस प्रभारी सेल दिनेश कुमार यादव, उ0नि0 देवेंद्र पाल सिंह मु0आ ज्ञानेंद्र कुमार, मु0आ0 विवेक मणि त्रिपाठी,आरक्षी बृजेश यादव, दिवाकर वत्स, मु0आ0 संतोष जी अश्वनी जी पंकज कुमार मनीष कुमार प्रशान्त तिवारी, अपराध/ सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir