*जातपात पूछे ना कोय,हरि को भजा सो हरि का होय—शिवप्रताप शुक्ल राज्यपाल हिमांचल प्रदेश*
संवादसूत्र चिरईगांव। गंगा की अविरल धारा अविनाशी काशी में ही पश्चिम वाहिनी है।मुगल शासकों के क्रूरतम शासन में भी यहां कर्मयोगी कबीरदास जी के जीवन्त मानवता से ओतप्रोत के वाक्य जातपात पूछे ना कोय,हरि को भजे सो हरि का होय आज भी प्रासंगिक है।
उक्त बातें शुक्रवार को हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने कुकुढ़ा में श्रीदेवी मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर कही।उन्होंने कहा कि हम उस जनपद में आकर अपने को गौरान्वित महशूस कर रहा हूँ।आज हमें कुकुढ़ा गॉव में उस महान व्यक्तित्व वाले साहित्यकार रहे डा० रामचन्द्र तिवारी जी की जन्म स्थली पर आकर अपार खुशी हुयी।जिसकी लिखी पुस्तकें भारत के ही नहीं अपितु मारीशस, सूरीनाम, इंडोनेशिया आदि देशों के विश्वविद्यालयों में पढ़ायी जा रही हैं।उनके सुपुत्र डा०धर्मव्रत त्रिपाठी के आग्रह और मातारानी के निर्देश को मैं कैसे ठुकरा सकता हूँ।मेरा पद संवैधानिक है।मैं कोई राजनैतिक वक्तव्य नहीं दे सकता हूँ।हां इतना जरूर है कि आपके गॉव में समस्या बाढ़ के दिनों में कटान के बारे में डा०धर्मव्रत त्रिपाठी द्वारा मालूम हुआ है।कटानरोधी रोकथाम हेतु उन्हीं के द्वारा 644 लाख रुपये से अधिक की योजना के स्वीकृत होने की बात कही।हम आप सभी ग्रामवासी को आश्वत करना चाहता हूं।कि उक्त योजना जलद से जल्द मूर्तरूप ले।उसके लिए मैं मुख्यमंत्री उ०प्र०,जलशक्ति मंत्री से बात करुंगा।
जिलाधिकारी वाराणसी से उक्त कार्य को जिला योजना में शामिल कर उसको मूर्तरूप देने को कहूंगा।
उन्होंने श्रीदेवी मंदिर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।कार्यक्रम के आयोजक धर्मव्रत त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह चंचल ग्रामप्रधान कुकुढ़ा दशरथ,ग्रामप्रधान बर्थराकला अमित कुमार सिंह, डा० सोनू यादव, डा०राजेश यादव,डा०आरपी शाही आदि ने बुके और शाल देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।राज्यपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला का स्वागत कुमकुम तिवारी, गीता यादव, रोली यादव आदि ने किया। बालिकाओं द्वारा स्वागत गान और सरस्वती वंदना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।संचालन डा० राजेश यादव ने किया।कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के पूर्व व वर्तमान ग्रामप्रधान, क्षेत्रपंचायत सदस्य, ग्रामवासियों संग डिप्टी सीएमओ डा०अमित कुमार सिंह, एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह,सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश सिंह सहित पुलिस कर्मी आदि उपस्थित थे।