Friday, August 29, 2025

एसएमएस वाराणसी के 30वें स्थापना दिवस समारोह आधारशिला का हुआ भव्य उद्घाटन

एसएमएस वाराणसी के 30वें स्थापना दिवस समारोह आधारशिला का हुआ भव्य उद्घाटन

 

आधारशिला समारोह के मुख्य आकर्षण “म्यूजिकल इवनिंग” में विद्यार्थियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

 

रोहनिया। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस) के 30वें स्थापना दिवस समारोह आधारशिला की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने संस्थान के 30 वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्थान ने अनगिनत युवाओं का पोषण किया है जो समाज के लिए मूल्यवान संपत्ति बन चुके हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, प्रो. दुर्ग सिंह चौहान, रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह उपस्थित रहे। आधारशिला के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर तमाम प्रतिस्पर्धा में लगभग 20 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन आधारशिला की संयोजक प्रो. पल्लवी पाठक ने किया। इस अवसर पर एसएमएस वाराणसी के अधिशासी सचिव डॉ. एम. पी. सिंह, निदेशक प्रो. पी. एन. झा, कुलसचिव संजय गुप्ता, प्रो. संदीप सिंह सहित समस्त अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir