लखनऊ
स्कूल जा रहे बच्चों के ई रिक्शे में अधिवक्ता की गाड़ी से टक्कर, कई बच्चे हुए घायल।
सीएमएस और लखनऊ पब्लिक स्कूल के है बच्चे।
आलमबाग थाने के अंतर्गत फ़तेअली चौकी क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा।
सुबह लगभग 8:00 बजे हुआ था भीषण सड़क हादसा, 12 बच्चे हुए थे घायल।
राहगीरों और रेलवे कर्मचारियों की मदद से बच्चों को पहुंचाया गया रेलवे के इंदौर अस्पताल।
हालत गंभीर होने पर दो बच्चों समेत ई रिक्शा चालक को किया गया रेफर।
बच्चों के सर और मुंह में आई है काफी चोटें।
अधिवक्ता की गाड़ी से हुई जोरदार टक्कर में ई रिक्शे के चालक समेत स्कूली बच्चों को आई गंभीर चोटें।