चिराइगांव । विकास खण्ड के ग्रामपंचायत बभनपुरा में आंगनबाड़ी के पद पर कार्यरत श्रीमती कल्पना सिंह को दो जगहों पर कार्य करने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (बालविकास)ने नोटिस जारी कर जबाब मांगा है।
इस बाबत जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में लिखा गया है कि आंगनबाड़ी के पद पर कार्यरत रहते हुए श्रीमती कल्पना सिंह लल्लन तिवारी महाविद्यालय महुअर कला चहनियां में कार्य कर रही हैं।और वहां से भी आर्थिक लाभ प्राप्त कर रही हैं। जिसकी जांच 21-3-2024 को सीडीपीओ चिरईगांव द्वारा की गयी।जहां हिन्दी प्रवक्ता के रूप में कार्यरत पायी गयी।उसके बाद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी परिक्षेत्र से जांच करायी गयी।क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी की जांच आख्या 04-12-2024 के अनुसार 11-01-2018 से उक्त विद्यालय में कार्यरत पाया गया।
इस प्रकार कल्पना सिंह द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद की संविदा शर्तों का उल्लंघन करते हुए अन्यत्र सेवा प्रदान की गयी।और उसका मानदेय/वेतन भी प्राप्त किया गया।
डीपीओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि एक सप्ताह के अन्दर अपना पक्ष प्रस्तुत करें।अन्यथा आपके विरुद्ध मानदेय की रिकवरी/ सेवा समाप्ति की विधिक कार्यवाही सम्पादित कर दी जायेगी।