Friday, August 29, 2025

चौबेपुर में सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मृत्यु के बाद जनता उग्र हो उठी। कई थानों की फोर्स और डीसीपी वरूणा और एडीसीपी वरूणा ने मौके पर जाकर मामला संभाला।

 वाराणसी –गाजीपुर हाइवे पर बुधवार देर शाम को उस समय हंगामा हो गया जब एक कार की चपेट में आकर साइकल सवार की मौत हो गईघटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रास्ते पर रखकर सड़क जाम कर दियासूचना मिलते ही मौके पर चौबेपुर पुलिस पहुंचीजब वहा पुलिस द्वारा जाम हटवाने का प्रयास किया तो आक्रोशित जनता ने पहले पुलिस से नोंकझोंक शुरु किया और उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरु कर दिया.

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौबेपुर के कोदोपुर निवासी नाथू राजभर बुधवार शाम अपने घर को लौट रहे थेइसी दौरान पीछे से  रही कार ने टक्कर मार दीकार के बोनट से लड़कर नाथू नीचे गिर पड़ेउसके बाद कार उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गयीघटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और कार को रोक लियादेखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गईघटनास्थल से किलोमीटर दूर घर होने से घर की महिलाएं पहुंच गई और रोने लगी.

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख प्रदर्शन शुरु कर दियाचौबेपुर पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी लेकिन आक्रोशित लोग समझने को तैयार  थेजिसके बाद पुलिस ग्रामीणों को जबरन हटाने का प्रयास करने लगीजिसके बाद मामला बिगड़ गया और दरोगासिपाही से जनता भीड़ गईदेखते ही देखते ग्रामीणों और दरोगापुलिस से नोंकझोंक शुरु कर दी.

ग्रामीणों की संख्या ज्यादा देख पुलिसकर्मियों ने मौके पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बुलवाईशव और दुर्घटना करने वाली कार सड़क के किनारे रखवाकर जाम छुड़वाना शुरू किया तो पुलिस कार्रवाई पर ग्रामीण भड़क गएफिर पथराव शुरू कर दियाजिसमें एक दरोगा और मानवाधिकार मीडिया के पत्रकार हफीजुल्ला वारसी के घायल होने की खबर हैवहींग्रामीणों के पथराव में आधा दर्जन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

डीसीपी और एडीसीपी ने संभाला मोर्चा

मामले में बवाल बढ़ते देख मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी और डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा मौके के लिए रवाना हुएकई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गईघायल पुलिसकर्मियों को चौबेपुर अस्पताल भिजवाया गया. ग्रामीण कठोर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करवा दिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है. परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. हाइवे पर फोर्स तैनात कर दिया गया है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir