वाराणसी/चिराइगांव । प्रदेश में बन रहे हर ग्राम सभा में राशन की दुकान के लिए अन्नपूर्णा भवन में बहुत से समस्या को उत्पन्न कर रहा है। जो भी जमीन ग्राम सभा चयनित किया जा रहा है वह ग्राम सभा की आबादी से 2-3 किलोमीटर दूर चयनित करके बनाया जा रहा है। आयलम यह है कि कही कही तों ऐसे जगहों पर बनाया गया है जहां खाद्यान्न लेकर टक जा ही नहीं सकता क्योंकि रास्ता ही नहीं है। चिरईगांव में उमराह में बना अन्नपूर्णा भवन पर खाद्यान्न लदी गाड़ी नहीं जा सकती है, जिससे विक्रेता को स्वयं के खर्च से खाद्यान्न लें जाना पड़ता है। आबादी से दूर बना
भवन पर अगर खाद्यान्न चोरी हो जाए तो कोटेदार इसको कहां से भरपाई करेगा।
तो कोटेदार नहीं चलायेंगे अन्नपूर्णा भवन कोटेदार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने शुक्रवार को कहाकि जब सरकार द्वारा भवन बनाया जा रहा है तो बिजली कनेक्शन कोटेदार के नाम से क्यों किया जा रहा है। बिजली बिल कोटेदार कौन से मद से भरेगा। यहीं सब समस्या बहुत गम्भीर हों रहा है और विभाग इस पर कुछ कहने को तैयार नहीं है। अगर जल्द सही जगह को चयनित करके अन्नपूर्णा भवन नहीं बनाया जायेगा तो कोटेदार अन्नपूर्णी भवन में दुकान नहीं चलायेंगे।