आशीष मोदनवाल पत्रकार
सरस्वती पूजा के अवसर पर भव्य भंडारा झांकी का आयोजन
राजातालाब(वाराणसी)। हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी रविवार को सरस्वती पूजनोत्सव के अवसर पर असवारी गांव के प्राचीन डीह बाबा मंदिर के प्रांगण में आयोजित सरस्वती पूजा का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। वही ग्रामीणों क्षेत्रों में कचनार राजातालाब स्थित प्राचीन डीह बाबा मंदिर के प्रांगण में जय मां सरस्वती पूजानोत्सव समिति द्वारा सरस्वती पूजन व भव्य भंडारा व झाकी का आयोजन किया। इस दौरान झांकी देखने के लिए काफी भीड़ रही। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।ग्रामीणों द्वारा बताया गया हर साल सरस्वती पूजानोत्सव पर यह भंडारा करवाया जाता है।