चिरईगांव। जाल्हूपुर पुलिस चौकी पर तैनात रहे प्रदीप कुमार सिंह का स्थानांतरण हो जाने पर व्यापारियों ने माला पहना कर विदा किया।
व्यापार मण्डल के विवेक सेठ (सोनू ),प्रिंस जायसवाल ने कहा कि चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने पर उनकी प्रशंसा किया।और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।चौकी प्रभारी ने कहा कि क्षेत्रवासियों, व्यापारियों द्वारा मिले सहयोग से ही सब सम्भव हो पाया।मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूं कि कोई भी चौकी पर आये उसका इसी तरह सहयोग करते रहेगे। जाहलूपर बाजार के ब्यापारी
विवेक सेठ, अभिषेक कुमार प्रिंस जायसवाल, जयगोविन्द यादव आदि लोगो ने माल्या पाहनाकर विदा किया।