Friday, August 29, 2025

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरी खाई में पलटी,दर्जनों यात्री घायल

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरी खाई में पलटी,दर्जनों यात्री घायल

 

रोहनिया।कुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ जी दर्शन के लिए जाते समय रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर पुलिस चौकी अंतर्गत सुइचक उसरा स्थित राजभर बस्ती के सामने रविवार की भोर में लगभग 4 बजे मोहनसराय से गंगापुर जाने वाली रोड पर मोहन सराय की ओर से गंगापुर की तरफ जा रही यात्री से भरी बस सामने से आ रही फोर व्हीलर कार को पास देने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगभग 8 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी। जिसमें अलग-अलग जगहों के कुल 30 यात्री सवार थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक श्याम नारायण यादव ने स्थानीय लोगों की मदद से उक्त सभी बस सवार घायलों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकलवाया और एंबुलेंस द्वारा कबीरचौरा हॉस्पिटल में चौरल इंदौर मध्य प्रदेश निवासी लक्ष्मी नारायण चौहान उम्र 40 वर्ष, लोकेश पवार उम्र 35 वर्ष, नेहा व्यास उम्र 32 वर्ष, तथा सुख वृष्टि न्यू टाउन कोलकाता निवासी रणदीप ओझा उम्र 40 वर्ष को कबीर चौराहा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया इसके अलावा बंगाल निवासिनी पूजा चक्रवर्ती को आराजी लाइन सीएससी तथा बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री इलाहाबाद कुंभ स्नान करने के बाद प्राइवेट बस द्वारा वाराणसी काशी विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए जा रहे थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir