वाराणसी चिराईगांव । नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलारपुर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही मरीजों को देखकर दवा दे रहा है।तैनात स्टाफ नर्स अनुपस्थित है।नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नोडल डा०अमित सिंह का कहना है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मी साफसफाई हेतु तैनात है।मरीज को दवा दे रहा है तो गलत है।दिखवा लेते हैं।
उल्लेखनीय है कि सलारपुर में पहले से ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन बना है।उसके बाद भी नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलारपुर का संचालन किराये के भवन में संचालित किया जा रहा है।यहीं नहीं यहां पर तैनात स्टाफ नर्स सपना सिंह की जगह शनिवार को पहुंचे मरीजों को वहां तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी आलोक कन्नौजिया ही देखकर दवा दे रहा था।पूछने पर कहा कि जो जानता हूं।वह दवा दे देता हूं।स्टाफ नर्स के बारे में बताया कि वह अवकाश पर है।
नोडल अधिकारीस नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर डा० अमित सिंह से पूछा गया तो कहे कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मरीज देखकर दवा नहीं दे सकता है।वह तो साफसफाई के लिए रखा गया है।स्टाफ नर्स अवकाश पर होगी।दिखवाते हैं।सीएमओ को फोन मिलाया गया तो एडिशनल सीएमओ ने फोन उठाया।उन्होंने कहा कि जांच करवायेंगे।रघुनाथपुर से दवा लेने पहुंचे मुरारी मौर्य सलारपुर के तुलसीदास का कहना है कि हम दो दिन से आ रहे हैं।यहां पर डाक्टर या स्टाफ नर्स कोई मिलता ही नहीं है।
सलारपुर पार्षद हनुमान प्रसाद का कहना है कि यहां पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र बना है उस पर ताला बंद है।स्वास्थ्य विभाग उसके बाद भी किराये पर नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित करा रहा है।इस बात को नगर निगम सदन की बैठक में उठाऊंगा।