उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत लिखित परीक्षा, अभिलेखों की संवीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी कर दी है। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न हुई थी। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंक (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम के आधार पर उन्हें चुना गया है।
बोर्ड ने चयनित अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां और संबंधित विज्ञप्ति अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्रकाशित की हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चुना गया है।
बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों को पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है और सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा हार्दिक बधाई दी गई है।
नोट: अभ्यर्थी अपना परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
ctcp24.com/uppbpbcst23/ho
परीक्षा नियंत्रक
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ