Friday, August 29, 2025

भारतीय खेल प्राधिकरण ( S.A.I.) बीएचयू वाराणसी के बच्चे एवं कोच द्वारा 75 वी स्वतंत्रता दिवस मनाई गई

प्रेस विज्ञप्ति

भारतीय खेल प्राधिकरण ( S.A.I.) बीएचयू वाराणसी के बच्चे एवं कोच द्वारा 75 वी स्वतंत्रता दिवस मनाई गई

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाने वाला भारत का राष्ट्रीय त्योहार है और हम इसे बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाते हैं। इस वर्ष हम अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं,
श्री संजीव श्रीवास्तव कोच के दिशा निर्देश में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया सभी बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया इसके पश्चात सभी लोग आपस में मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी तथा कोच संजीव श्रीवास्तव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताएं तथा मेजर ध्यानचंद के बारे में सभी बच्चों को बताएं कि एक बार मेजर ध्यानचंद हांकी खेल रहे थे खेल जर्मनी और भारत के बीच में था इसमें भारत ने 16 गोल किए थे और भारत ने जर्मनी को 16-1 से हराया था जिसमें से 15 गोल केवल मेजर ध्यानचंद का था यह गेम हिटलर भी देख रहा था हिटलर ने मेजर ध्यानचंद को गेम खत्म होने के बाद अपने पास बुलाया और बोला हांकी में चुंबक लगा रखे हैं क्या मेजर ध्यानचंद ने बोला आप चेक करवा सकते हैं तो उसी समय हिटलर ने मेजर के हाकी को तोड़ने का आदेश दिया पर हाकी में कुछ भी नहीं निकला हिटलर ने पुनः पूछा आप क्या करते हैं भारत में हाकी खेल के अलावा मेजर ने जवाब दिया मैं आर्मी में नायक हूं तत्पश्चात हिटलर ने बोला अब मेरे देश से खेलो मैं सेना का सबसे ऊंचा पद आपको दे दूंगा मेजर ने तुरंत पलट कर जवाब दिया कि मेरे देश कि जिम्मेदारी नहीं है मुझे आगे बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी है अपने देश को आगे बढ़ाना मैं अपने देश से ही खेलूंगा मैं अपने देश ही खेलूंगा ।हिटलर चुपचाप मेजर ध्यानचंद की तरफ देखता रहा ऐसे थे हमारे देश के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद ।
सभी उपस्थित बच्चे बच्चियां एवं कोच तथा गणमान्य लोगों ने मेजर ध्यानचंद को नमन बंधन एवं श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण (S.A.I.)BHU के एथलेटिक्स की बच्चियां रेवि पाल ,वर्षा वर्मा चंचल यादव, पूजा, यह सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स कर रही हैं और मैडल भी जीत चुकी हैं साथ साथ में और बच्चे-बच्चियों ने भी भाग लिया जिसमें महिमा, पल्लवी, वायोना,कवि, रोशनी,निवेदिता,अनामिका मिलन, प्रवीण कुमार सिंह,प्रवीण सचिन, कुलदीप, अंशु,अंकुश, करण, नवनीत, रोहन,रोहित आर्यवीर,आर्य प्रताप, धीरज,प्रवेश आदि बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

आभार

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir